गुरुवार, 28 अक्तूबर 2021

अपने नीतियों से भटक गई है भाजपा, इसलिए चुनाव लड़ेगी अखिल भारत हिंदू महसभा : दिवाकर विक्रम सिंह

लखनऊ (रामदेव द्विवेदी, ऊँ टाइम्स) अखिल भारत हिंदू महासभा के प्रदेश प्रवक्ता दिवाकर विक्रम सिंह ने मीडिया से वार्ता के दौरान कहा कि भाजपा अपने नीतियों से भटक गई है।  2014 और 2017 में हिंदुओं और हिंदू संगठनों ने संगठित और एक जुट होकर भाजपा को वोट दिया, जिसके परिणाम स्वरूप केन्द्र में और उत्तर प्रदेश में सरकार बनी, किंतु अब पूरा हिंदू समाज अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रहा है , क्योंकि किसी को यह उम्मीद नहीं था कि भाजपा अपने अन्दर अल्पसंख्यक मोर्चा जैसा विंग बनायेगी। जहां तक हिंदू महासभा के चुनाव लड़ने का सवाल है तो हिंदू महासभा के परम पूज्यनीय दिग्विजय नाथ जी एवं अवैद्यनाथ जी ने अयोध्या राम मंदिर की लड़ाई लड़ते हुए राम मंदिर जैसा पावन स्थल भाजपा के सहयोग से हासिल किया , लेकिन भाजपा ने हिंदू महासभा को दरकिनार करते हुए सारा श्रेय स्वयं लिया, एवं हिंदू महासभा को सरकार द्वारा कोई जगह नहीं दी गई। इसके विपरीत छोटे छोटे दल जैसे अपना दल, निषाद पार्टी इनको जातिगत राजनीति के तहद भाजपा ने अपने सरकार में जगह दी, ये कैसी हिंदुत्व की सरकार है ? जो चुनाव के समय हिंदू की बात करते हैं किंतु सत्ता में आने के बाद केवल और केवल अल्प संख्यकों के विकास में सहयोग करते हैं। हिंदू महसभा जो कि सौ साल पुराना राजनीतिक दल है, और हिंदू का साथ और हिंदू के विकास के लिए प्रतिबद्ध है, आगामी विधानसभा चुनाव में प्रदेश के सभी सीटों पर प्रत्याशी उतारेगा, और हिंदुत्व को मजबूत बनाने की लड़ाई लड़ेगा।