रविवार, 17 अक्तूबर 2021

कोरोना महामारी से पीड़ित परिवारों को यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की सरकार देगी आर्थिक मदद : omtimes

लखनऊ/ सिद्धार्थनगर (रामदेव द्विवेदी, ऊँ टाइम्स)  कोरोना महामारी के दौरान जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों को यूपी सरकार बड़ी राहत देने जा रही है। उत्तर प्रदेश सरकार प्रत्येक पीड़ित परिवारों को 50 हजार रुपये की मदद देगी। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोरोना के कारण असमय काल-कवलित हुए लोगों के परिवारों के हित संरक्षण के लिए केंद्र और राज्य सरकार संवेदनशीलता के साथ अनेक प्रयास कर रही है। इसी क्रम में पीड़ित परिवारों को अब राहत स्वरूप 50 हजार रुपये की राशि भी प्रदान की जाएगी। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने रविवार को कोविड प्रबंधन के लिये गठित टीम-9 की उच्चस्तरीर बैठक में निर्देश दिया कि यह सुनिश्चित किया जाए कि एक भी पात्र परिवार इस राहत राशि से वंचित न रहे। इस संबंध में विस्तृत गाइडलाइंस यथाशीघ्र जारी कर दिए जाएं। उन्होंने कहा कि राहत राशि वितरण के सुचारु क्रियान्वयन के लिए जिलाधिकारी की अध्यक्षता में एक समिति गठित की जाए। केंद्र सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुरूप राहत राशि प्रदान करने के संबंध में सभी आवश्यक तैयारियां कर ली जाएं