रविवार, 17 अक्तूबर 2021

25 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे सिद्धार्थनगर में मेडिकल कालेज का उद्घाटन, जोर शोर से हो रही है तैयारी

सिद्धार्थनगर (रामदेव द्विवेदी, ऊँ टाइम्स)  इस जिले के साथ साथ अन्य जिलों में स्थापित मेडिकल कॉलेजों का लोकार्पण करने आ रहे प्रधानमंत्री के कार्यक्रम स्थल बीएसए ग्राउंड में निर्मित हो रहे पंडाल में लगभग एक लाख लोगों के बैठने की व्यवस्था की जा रही है। पीएम के इस कार्यक्रम के मद्देनजर मेडिकल कॉलेज और बीएसए  ग्राउंड में जोर-शोर से तैयारियां की जा रही है, साथ ही हेलीपैड और सड़क निर्माण भी शुरू हो गया है। यूपी के मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से मेडिकल कॉलेज का लोकार्पण करने के लिए उनके आने का घोषणा किया है। कार्यक्रम स्थल पर  रविवार को भी कार्य जारी रहा और कई मजदूर मैदान में उगी घास आदि साफ करने के साथ ही जगह-जगह भरे हुए पानी को निकाल रहे थे। इसके साथ ही टेंट लगाने का भी कार्य तेजी से चल रहा है। कार्यक्रम स्थल से थोड़ी ही दूरी पर स्थित पीडब्लूडी के नए रेस्ट हाउस के पीछे मैदान में तीन हेलीपैड का निर्माण भी तेजी से शुरू हो गया है। प्रधानमंत्री कार्यक्रम में सुरक्षा कारणों से रेस्ट हाउस से वन क्षेत्राकारी नौगढ़ के परिसर के अंदर से होते हुए कार्यक्रम स्थल तक सड़क निर्माण कार्य भी शुरू हो गया है। कार्यक्रम स्थल एवं मंच तक जाने के लिए अलग-अलग दो मार्ग बनेंगे, जिससे आपात स्थिति में इनमें किसी एक मार्ग का प्रयोग किया जा सके। उधर मेडिकल कॉलेज में भी साफ-सफाई एवं अन्य जरूरी कार्य पूर्ण कराए जा रहे है।