शनिवार, 20 नवंबर 2021

सिद्धार्थनगर में कपिलवस्तु महोत्सव हुआ शुरू


सिद्धार्थनगर (ऊँ टाइम्स)
जिला मुख्यालय के बीएसए ग्राउंड पर आयोजित पांच दिवसीय कपिलवस्तु महोत्सव का कार्यक्रम 20 नवम्बर 2021 शनिवार से शुरू हो गया है, उसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रमाें की धूम मच गई है। पूर्व थल सेना अध्यक्ष व केंद्रीय सड़क परिवहन राष्ट्रीय राजमार्ग, नगर विमानन राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह ने इस महोत्सव का किया उद्घाटन।

इस मौके पर पूर्व थल सेना अध्यक्ष व केंद्रीय सड़क परिवहन राष्ट्रीय राजमार्ग, नगर विमानन राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह ने कहा कि किसी भी संस्कृति और लोकप्रियता को आगे बढ़ाने के लिए कपिलवस्तु महोत्सव जैसे आयोजन की आवश्यकता होती है। आकांक्षा जिलों की सूची में शामिल इस जिले की प्रगति तेज हो रही है। यह दर्शाता है कि यहां के लोगों में आगे बढ़ने का उत्साह है। इसी तरह लोकप्रियता बढ़ती रही तो एक समय ऐसा आएगा कि दूर दराज के लोग इस कपिलवस्तु महोत्सव में आने के लिए लालायित रहेंगे। उन्होंने कहा कि भगवान बुद्ध की जन्मस्थली कपिलवस्तु में इस तरह का आयोजन सराहनीय है। बौद्घ सर्किट के अंतर्गत कपिलवस्तु का विकास होगा तो जिले का विकास होगा। लोग यहां आएंगे तो विकास की गति बदलेगी। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार का एक ही लक्ष्य है कि देश के हर कोने को पक्की सड़कों से जोड़ा जाए। नगर विमानन के क्षेत्र में विकास में सक्रियता से कार्य किया जा रहा है। 3-4 वर्षों में 220 जिलों में हवाई अड्डे बनाने और हेलीकाप्टर उतरने की सुविधा बढ़ जाएगी। उन्होंने जनप्रतिनिधियों की ओर इशारा करते हुए कहा कि आप जमीन उपलब्ध करा दीजिए, हवाई सेवा की भी सुविधा देंगे। स्वास्थ्य मंत्री जयप्रताप सिंह ने कहा कि 1989 में सिद्धार्थनगर जिले का सृजन हुआ। भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद विकास की गति तेज हुई है। हमारे जनप्रतिनिधि जिले को अन्य जिलों के बराबरी में पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं। जिलाधिकारी दीपक मीणा ने कपिलवस्तु महोत्सव के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि इस मंच पर स्थानीय कलाकारों को प्रदर्शन का अवसर प्राप्त हो रहा है। लोग यहां के समृद्ध ऐतिहासिक विरासत से परिचित हो रहे हैं। इस मौके पर एसपी डॉ. यशवीर सिंह, भाजपा के जिला प्रभारी रामजियावन मौर्य, जिलाध्यक्ष गोविंद माधव, जिला पंचायत अध्यक्ष के प्रतिनिधि उपेंद्र प्रताप सिंह, अशोक सिंह आदि मौजूद रहे।

सांसद जगदंबिका पाल ने कहा -   इस बार कपिलवस्तु महोत्सव आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत किया जा रहा है। हमारे देश भक्ति कार्यक्रमों से लोगों को प्रेरणा मिल रही है। पिछले वर्ष इसी महोत्सव में कालानमक चावल की ब्रांडिंग की गई थी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हथियारों का आयात करने वाले भारत अब हथियारों का निर्यात कर रहा है। भारत में 90 प्रतिशत हथियार स्वदेशी हैं। सेना का मनोबल ऊंचा है। हमारे सैनिक दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं। समारोह में 75 शिक्षिकाओं ने वीणावादिनी ज्ञान की देवी, प्यार की ज्योति जला दें... और साकेत मिश्रा की टीम ने हे कलिपवस्तु की पुण्य भूमि तेरी यशगाथा गाए... की प्रस्तुति दी।

बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. सतीश चंद्र द्विवेदी ने कहा कि जिले का तेजी से विकास हो रहा है। शिक्षा व स्वास्थ्य की स्थिति में बहुत सुधार हो गया है। लॉकडाउन में प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में सबसे अधिक प्रवेश हुआ। संभावना है कि यह जनपद आने वाले दिनों में आकांक्षा जिलों की सूची से बाहर होगा। उन्होंने केंद्रीय राज्यमंत्री से बस्ती से डुमरियागंज, इटवा से होते हुए ढेबरूआ तक नेशनल हाईवे को स्वीकृति दिलाने का अनुरोध किया। सांसद जगदंबिका पाल ने जिले में एयरपोर्ट बनाने का आग्रह करते हुए कहा कि हवाई सेवा से जिले की तरक्की तेज हो जाएगी।